Born Free

Born Free
Live Life Your Way

Followers

Friday, December 13, 2013

सौ चूहे खा कर बिल्ली हज को चली



हाल ही के चुनावी नतीजों के बाद  कॉँग्रेस  में उथल पुथल चालू हुई ! पर परिमाणों में कोई फर्क नज़र नहीं आता ! फिर वोही ढाक के तीन पात ! खुर्शीद भाई कहते हैं कि सोनिया भारत कि माँ है , भाईजान तुम्हारी होगी पर देश भर की क्यों बना डाला ? मणिशंकर जी ने भी अपनी चिर परिचित चिड़चिड़े अंदाज़ में प्रधान मंत्री पद के लिए सोनिया के नाम पर महर लगा दी ! सिब्बल जी भी  भला क्यों पीछे  रहते  ? उन्होंने भी सोनिया कि दावेदारी कि हिमायत की ! 

और हाँ ! दिग्गू भाई तो हमेशा से ही बड़बोले रहे हैं , वो क्यों भला अपनी इन आदतों से बाज आते ? उन्होंने कहा - मैं तो पहले ही से कहता आ रहा हूँ कि सोनिया का कोई विकल्प नहीं है, पर यदि है तो वह सिर्फ राहुल बाबा ही हैं ! 

अब सब कॉंग्रेसी बयानबाजी में लगे हैं - कहते हैं कि सोनिया को फिर से बागडौर संभालनी चाहिए ! अरे भाई छोड़ी कब थी कि फिर से सँभालने कि नौबत आन पड़ी ?

कितने भोलेपन से ये सब लोग इस तरह कहते हैं मानो जनता बेवकूफ है , सोई है , नादान है , कुछ जानती नहीं है !

यह सब सौ चूहे खा कर हज जाने जैसा ही है ! है ना ?



No comments: