Born Free

Born Free
Live Life Your Way

Followers

Saturday, July 19, 2008

जरा सोचिये

परसों मैं आगरा स्टेशन पर अपनी गाड़ी आने का इंतज़ार कर रहा था । चिंघाड़ भोंपू पर एक महिला चिल्लाई " यात्री ध्यान दें, हैदराबाद जाने वाली ऐ पी एक्सप्रेस करीब आधे घंटे देरी से चल रही है , असुविधा के लिए खेद है । ऐसा उसने दो या तीन दफः कहा । हर बार मुजे लगा कि उसे खेद देरी की बजाय इस बात का होना चाहिए कि यात्रियों को उतनी देर ज्यादा टट्टी - पिशाब कि बदबू सुंघनी पड़ती है । " मुजे इस बात का भी अचरज है की लोगों को स्टेशन आते ही क्यों लघु - या - दीर्घ शंकाएँ होती हैं । शायद हिलती गाडी में अन्दर और बाहर चल रही हल चल उन्हें अस्वस्थ करती हों .

No comments: