Born Free

Born Free
Live Life Your Way

Followers

Saturday, July 19, 2008

न्यू क्लीअर डील या नो क्ल्लिअर डील यह सवाल अभी और तूल पकड़ रहा है। सब राजनैतिक दलों में सत्ता पलटने या बनाये रखने की होड़ लगी है। कांग्रेस व यू पी ऐ गठबंधन एक तरफ़ सरकार बचने की कोशिश में लगी है तो दूसरी और बी जे पी, ब स पा, और वामपंथी तख्ता पलटने के प्रयास में जुटे हैं। मध्यावती चुनाव की उम्मीद लगाये बैठे हैं ये विपक्षी दल। कुर्सी हतियाने का बहुत अच्छा मौका ये लोग हात से गवाना नही चाहते। राष्ट्रीय हित के मुद्दे की ऎसी की तैसी , कुर्सी कब और किसे मिलेगी इसका विचार अहम् हो गया है। गणतंत्र क्या है यह एक सवाल है मेरे जहन में। उसी पर कुछ विचार पेश हैं। अगले ब्लॉग में.

No comments: