Born Free

Born Free
Live Life Your Way

Followers

Wednesday, July 23, 2008

Just Think About It

Yesterday we saw the bedridden MPs being brought to the galleries out side the parliament to vote for and against the trust vote. Why that, Just think about the fact that the MPs serving jail terms behind the bars wer also allowed to cast their invalubale vote. Are they True Naionalists or saviours of democracy ??

Just Think Of It

Yesterday When there was some confusion on the results shown on the electronic indicator in the parliament, Mrs Jaynti Natarajan said " The Electronic Voting System gives problem at times and is not 100 % error proof. " This happens where we have only 541 to vote and count. Just think of the permutations and combinations of options, symbols, literacy levels of our common man in villages and also the number of voters in each constituancy. And still the system works. Just think of it that This goof up takes palce in a country which is not only a Leader in IT Sector, but also in Electronics & Communication Sector. Can't any one really FIX IT UP ?? Or Our Leaders lack the Will ?? Or Our Leaders still continue to live with the CHALATA HAI attitude

Tuesday, July 22, 2008

ABHIVYAKTI: From My Dairy

ABHIVYAKTI: From My Dairy

From My Dairy

Between yesterday and today nothing much has happened on the political scene. The very fact that the distinguished PM went in the parliament with a victory sign, very unusual act for seclusive person like him, was enough of an indication that he had the requisite numbers on his side. How he and his disaster management team managed it would be hot topic for discussions in the coming days. Yesterday I hinted on a change in our system, if we want to avoid such recurrences. I have a few recommendations as under: We need to change our Constitution to :
  • allow only 2 or 3 party system.
  • In case of a hung parliament ruling the government should be formed from the two largest parties. Leader of the largest party should be nominated the PM. In such a case, the leader of the second party would be the Dy. PM. The number of ministers of cabinet rank and state rank should be in proportion to the number of MPs of each party.
  • The number of minsters and state ministers should be fixed to say 10 % of total number of MPs. in the parliament.
  • The recognised parties should not be allowed to field any candidates who do not have a clean record. The election commssion should be empowered to disquailfy any nomination on such or similar grounds.
  • No Elected member should be allowed to switch over a party during the tenure.
  • Defeat of a bill should only affect the concerned bill. The government should not be pulled down. Unless it is a defeat of No trust Motion against the government. I do not know if such a distinction is possible to be incorporated in the consitution. Legal Experts should come out with possible solution on similar lines. Effectively the goverment tenure should not be changed as per whims and fancies of the politians. It should be 5 years or 6 years and that is it. Period.
  • Maximum of 3 days should be given to the government for proving the majority, in such cases. And even if the government fails to proove its' majority, no fresh election should be allowed. In such cases the President's rule should be enforced. The president should then constitute a counsil of ministers to advise him for day to day functioning. They should be from all the 2 or 3 parties.
  • Each party should submitt a list of their 200 candidates or so, before each election. The List should have names in descending order of preference. The elections should be fought on idelogies and their programmes for the tenure. Then based on the numer of seats won by the party, the first that many members should go to the parliament. The remaining can be considered for rajya sabha nominations. In fact this was a suggestion once given by Arun Shorie.
  • A commssion ( autonomus body ) like the Election Commssion should be fromed . It should comprise of 3 memebers each from Science & Technology, Industry, Armed Forces, Judiciary & Leagal , senior Citizens etc., to address to bills , having far reaching impact on the country's sovernity, defence, religion, etc. tabled for clearance in the parliament. For example the nuclear deal, Reservations in politics, education, purcahse of equipment for teh armed forces etc etc. The scope and powers of the commssion could be defined . It could be reviewed and revised every 5 to 6 years. The members should be nominated like Rajya Sabha Members for a tenure of 5 to 6 years on rotation basis.

These are few of the sugesstions. Viewers to the blog are requested to cast theirs too in their comments.

But the million dollar question is how to bring about these sweeping changes in the constitution. Who has the will power ? Who has the vision to save our country from the present rotten state ?

Monday, July 21, 2008

ABHIVYAKTI: जनरेशन नेक्स्ट

ABHIVYAKTI: जनरेशन नेक्स्ट

From My Diary

It is really shocking and sad to see the current state of affairs in the politics at national level. The main issue of Nuclear Deal was long back pushed to the side lines and the number game has caught on the center stage. This is not very new. The coalition era has thrown out possibiliteis of party switch overs, money laundering, exchange of favours, match fixing like practices and horse trading etc whenever a situation like the current trust vote arrises. Then why blame the sports. Why only the sports should be excluded or kept out of these exciting opportunities. Every one should get a fair chance to make money. When it is alright for our Leaders and Guides of the nation, When it is alright for the big fish in the corporate world to play similar games for short term and long term gains, when it is possible in every other walk of life, why the sports should be spared from this excitement. When there is coruption around us, and every where, I recommend that some one should put a P I L in the supreme court . I am sure the honurable judges would certainly consider it favourably. Why ? even the judiciary has had its share of blemishes, so where is the problem? But jokes apart, I shudder to note the levels to which we have stooped down. In fact , as they say, it is always a top down effect. When our torch bearers, the leaders of the nation indulge in such practices, how can we , the common citizens remain isolated or insulated ? Today the corridors of power are ladden with strident voices of politicians, openly demanding positions of power or money in exchange of a vote , for or against the motion. The media too is enjoying it with breaking news about latest status on the positions of the government and the opposition. No one is talking about the idealogies, the real issues. No one is clear if the nuclear deal is good or bad for the nation. No one wants to really make this a national debate. Horse Trading is at its' peak. I can not understand why the hounarable President yields to the demands of either party and gives so much time to prove the majority in the trust vote ? In fact a week or 10 days is too long a period to allow either party to use all the resources, muscle and money power, assurances etc to woo the smaller groups or independents or even to indulge in poaching. It is then a free for all game. You call it a fish market, or a MP Bazar or Horse Trading, the net result is the same. Do you see a Change possible ? I will dwell about it in my next posting. Till then have fun. Don't miss out on the excitement in next two days. I don't think a T 20 game or a nail biting foot ball match or a formula 1 race would provide such thrill and excitement.

Saturday, July 19, 2008

यह कैसा गणतंत्र है हमारा ??

यह कैसा गणतंत्र है हमारा ?? चुनाव होते हैं , शाम, दाम, दंड और भेद के माप दंड पर ही हार जीत का फ़ैसला होता है। व्यक्ति की शिक्षा, उसकी विचार क्षमता, उसकी विचार धारा उसे नेता नही बनाती, मगर उसकी जाती , उसका धर्म, उसका बाहूबल या उसकी तिजोरी ( हिज मसल पावर ओर हिज़ मनी पावर ) उसे नेता बनाती है या फ़िर यूँ कहें बनवाती है। नेता वह नही है जो जनता को राह दिखाए पर वोह है जो उसे गुमराह करे। पक्ष, विचार धारा या कुछ मूल तत्त्व नही बनाते उसे एक नेता । बाहूबल या मुद्रा बल काफी हैं नेतागिरी के लिए। थोडी दहशत और पैसा बहाने की क्षमता हो तो वोह व्यक्ति कम से कम एक दलीय नेता तो बना ही सकती है। हर व्यक्ति जो यह कर सकता है और एक गुट खड़ा कर सकता है वाही नेता बन सकता है। यह कैसा गणतंत्र है हमारा ?? वैसे देखा जाए तो ऐसे छुट पुट दलों का या निर्दलीय नेताओं का महत्व तब बढ़ता है जब मिली जुली सरकारें संकट में आती हैं। तब बाज़ार में जैसे , जो चीज़ आम तौर पर नज़र नही आती तो उसकी कीमत उतनी बढती है , वैसे ही इनकी कीमत आंकना मुश्कील हो जाता है। फ़िर तो सप्लाई और डिमांड वाली हालत हो जाती है। ऐसे हर नेता की बेचवाल शक्ती असल में उसकी इच्छा शक्ति पर ही निर्भर करती है। और इस पर भी की उसके कितने आदमी हैं। क्योंकि ऐसे समय में गणतंत्र बन जाता है सिर्फ़ एक आंकडो का तंत्र, क्योंकि विश्वास मत गणना में आंकडे ही होते हैं मंत्र। यह कैसा गणतंत्र है हमारा ?? असल में तो सविंधान में हर पाँच वर्षों में चुनाव निर्धारित हैं, पर अब यह सब इतिहास की सुर्खियाँ मात्र बन कर रह गयी हैं। अब तो एक एक साल बाद ही सरकारें अपनी उपलब्धियां गिनाते नही थकती। क्योंकि अब अनिश्तिओं का जमाना है। किसे मालूम कल क्या होगा। हो सकता है कल फ़िर चुनावी मैदान में उतरना पड़े। और किसे मालूम की कल फ़िर जीत हो की नही। इसीलिए जितना समय मिले उसमे जितनी तिजोरी भर सको , भरो। कोशिश करो की पहली लागत से ज्यादा कमाई हो। तभी आने वाले चुनाव में लड़ने की ताकत जुटा पाएंगे ना ? यही गणीत , यही आंकडे उन्हें ऐसे समय अपनी बोली लगाने का मौका देती हैं। राष्ट्र हित की ऎसी की तैसी। फ़िर तो नेता यह सवाल अपने आप से नही करते की स्वयं देश के लिए क्या कर सकते हैं , पर यह सोचतें हैं की वे ऐसे समय कितना कमा सकते हैं। ऐसे अवसरवादियों की अब देश में कमी नही है। यह कैसा गणतंत्र है हमारा ?? क्रमश॥ कल फ़िर थोड़े और विचार इसी मुद्दे पर और आज की ज्वलंत समस्या पर - आने वाली २२ जुलाइको होने वाले विस्वास मत पर।
न्यू क्लीअर डील या नो क्ल्लिअर डील यह सवाल अभी और तूल पकड़ रहा है। सब राजनैतिक दलों में सत्ता पलटने या बनाये रखने की होड़ लगी है। कांग्रेस व यू पी ऐ गठबंधन एक तरफ़ सरकार बचने की कोशिश में लगी है तो दूसरी और बी जे पी, ब स पा, और वामपंथी तख्ता पलटने के प्रयास में जुटे हैं। मध्यावती चुनाव की उम्मीद लगाये बैठे हैं ये विपक्षी दल। कुर्सी हतियाने का बहुत अच्छा मौका ये लोग हात से गवाना नही चाहते। राष्ट्रीय हित के मुद्दे की ऎसी की तैसी , कुर्सी कब और किसे मिलेगी इसका विचार अहम् हो गया है। गणतंत्र क्या है यह एक सवाल है मेरे जहन में। उसी पर कुछ विचार पेश हैं। अगले ब्लॉग में.

एक स्वप्न

परसों काफी देर तक आगरा स्टेशन पर गाड़ी का इंतजार किया और आस पड़ोस के प्रदूषित वातावरण में फंसा मैं और कर भी क्या सकता था, लाचार और मजबूर सिर्फ़ अपनी तकदीर को कोस कर चुप रहा । आखीर कार , गाडी आयी और मैं स्थानापन्न हुआ। फेफडों में अभी भी वही प्रदूषित हवाएं घूम रही थीं। ऐ सी डिब्बे में करवटें बदलते बदलते कब नींद के आगोश में चला गया , पता भी नही चला। कुछ देर बाद श्री लालू प्रसाद जी दिखे। मैंने कहा " नमस्कार मान्यवर मंत्री महोदय। उन्होंने अभिवादन स्वीकारते हुए, मुहं में के पान की जुगाली करते हुए , और कुछ न बोल कर ही सिर्र्फ गर्दन हिलायी। मैंने कहा श्रीमान अगर गुस्सा न हों तो कुछ अर्ज करूँ। फिर से उनकी गर्दन हिली और गो - अहेअड का सिग्नल मिला। रेल मंत्री भी आदतन सिग्नल देते हैं। मैंने कहा " सर, ये प्लेटफोर्म पर की गन्दगी का कुछ किजीये ना, मैं एक इंजिनियर हूँ , एक सुzआव देना चाहूँगा। फिर से सिग्नल मिला । मैंने कहा हर डिब्बे के सौचालय के नीचे एक स्वचालित बर्तन क्यों नही लगाते जिसका ढक्कन अपने आप स्टेशन दूर निकल जाने पर खुले और सब इक्कठी हुई टट्टी - पिशाब बाहर निकल जाए। मंत्री जी ने थोड़ा सोचा , पींक थूकी और गुस्से से कहा" हट , ये हमरा काम है क्या, हर किसी की टट्टी - पिशाब साफ़ करने का? हमरा काम है रेल चलने का, रेल को मुनाफा में लाने का। आइसे ही नही हम को हारवार्ड उनीव्वार्सिती में बुलाते , सब हमे अप्रिसिअत करते। भारत की भी सभी मैनेजमेंट की पाठशालाये रेलवे के टर्न अरौंद स्टोरी को केस स्टडी बनाये हैं । जाओ हटो और स्वास्थ्य मंत्रालय में शिकायत दर्ज करो। या फिर पी एम् ओ में शिकायत दर्ज कराओ । इन्हे वैसे भी कुछ काम नही रहता । पर सुन लो । वहाँ भी कोई क्या कर पायेगा । देश की इतनी आबादी है ये तो होना ही है। इसमे क्या है दो चार दिन की तो बात है सब कुछ सूख जाएगा , फिर नयी टट्टी - पिशाब का गिरने और सुखाने का चक्र चालू होगा। हम क्या करें । इसकी आदत दल लो तो ही अच्छा है । धन्य वाद । जय हिंद , जय भारत । और इसी झटके से मेरी नींद खुली, पता चला ये तो एक ख्वाब था।

जरा सोचिये

परसों मैं आगरा स्टेशन पर अपनी गाड़ी आने का इंतज़ार कर रहा था । चिंघाड़ भोंपू पर एक महिला चिल्लाई " यात्री ध्यान दें, हैदराबाद जाने वाली ऐ पी एक्सप्रेस करीब आधे घंटे देरी से चल रही है , असुविधा के लिए खेद है । ऐसा उसने दो या तीन दफः कहा । हर बार मुजे लगा कि उसे खेद देरी की बजाय इस बात का होना चाहिए कि यात्रियों को उतनी देर ज्यादा टट्टी - पिशाब कि बदबू सुंघनी पड़ती है । " मुजे इस बात का भी अचरज है की लोगों को स्टेशन आते ही क्यों लघु - या - दीर्घ शंकाएँ होती हैं । शायद हिलती गाडी में अन्दर और बाहर चल रही हल चल उन्हें अस्वस्थ करती हों .

Wednesday, July 9, 2008

नो क्लिएर डील या न्यू क्लिएर डील

पिछले साल भर से एक विषय बड़े विवाद की वजह बना हुआ है " न्यू क्लीअर डील "। सत्ता पक्ष इसकी तारीफ़ करते नही थकते और लेफ्ट व बी जे पी जैसे दलों को यह डील फूटी कौडी नही भाता । वे इसे चुनावी मुद्दा बनाने पर तुले हैं । और क्यों नहीं, कुर्सी किसे नहीं प्यारी ? वे कहते हैं इस डील का मतलब है अमरीका के हातों बिकना , हमारी आजादी खतरे में डालना । वे यह भी कहते नहीं थकते कि उन्हें और देश कि जनता को अंधेरे में रखा जा रहा है । वे मीडिया पर आ कर चिल्लाते हैं " देश कि जनता जानना चाहती है कि ऐसा क्या है जो हम इस डील के पीछे हात धो कर पड़े हैं। जनता रोटी , कपड़ा , मकान जैसी समस्याओं का पहले हल चाहती है । जनता चाहती है - महंगाई पर काबू पाओ और फिर कुछ सोचो । " वे शायद सोचते हैं कि जनता बेवखूफ़ है और नहीं जानती कि इन सब के पीछे छुपी उनकी कुर्सी की प्यास उन्हें यह सब बुलवाती है। ऐसा कुछ भी नहीं है, पर गणतंत्र में जनता के हातों वोट के सिवा कुछ भी नहीं है। इस लिए वो भी चुनावों का ही इंतज़ार करती है। पर राजनीतिज्ञों को भी उनकी जेबें मजबूर यह कहने पर मज़बूर करती हैं कि जनता अभी चुनाव नहीं चाहती । असल में चुनाव हों या नहीं टैक्स हर साल बढ़ता ही है, महंगाई हर साल बढती ही है। तो जनता क्यों नहीं चाहेगी रद्दी लोगों को हटाना। खैर, असली मुद्दा डील का है। इस विवाद में वैज्ञानिकों कि भी राय बाती हुई है । डील का किसी को अता - पता नहीं है । बाकी कल ... क्रमश

Monday, July 7, 2008

जरा सोचिये

एक ट्रक के पीछे लिखा था " तू भी परेशान , मैं भी परेशान , फिर भी मेरा देश महान "

यह सच है फिर भी हम डेनमार्क से सतुष्टता मापदंड पर " सेटिस्फेक्शन इंडेक्स " कम क्यों आंके जाते हैं ।

जरा सोचिये

तेल के दाम बढे,

मुद्रा उचांक ( इन्फ्लेशन ) दिन ब दिन नई ऊचाईयां छूता है ,

खाने पीने की वस्तुएं महँगी हो रही हैं ,

कारें महँगी हो गई हैं , कपडे महंगे हो गए हैं,

स्कूलों की फीस बढ़ गई है , अनुदान बढ़ गए हैं

पर तनख्वाह उस अनुपात में बढती नही है ,

फिर भी सभी कहते हैं " इंडिया इज शायनिंग "

शेयर मार्केट रोज़ नई निचायिओं को छू रहा है ,

कहते हैं फॉरेन इनवेस्टमेंट बढ़ रहा है ,

शहरों में सडकों की हालत खस्ता है ,

हर बारीश में बाढ़ आती है, बम्बई जैसे शहर नौका विहार के स्क्षेत्र बनते हैं,

फिर भी हर वर्ष सूखे की स्थिति पैदा होती है ,

सरकार सिर्फ़ वादे करती है , कुछ होता नही है

चुनाव के पहले राजनैतिक रोटी , कपडा और मकान के वादे करते थक्त्ते नही है

और चुनाव के बाद सुब कुछ भूल कर अपनी दुकान चलाते हैं

सत्ता पक्ष और विपक्ष , दिन में एक दुसरे के बाल नोचते हैं ,

और शाम को साथ बैठ कर दारू पीते हैं , और जनता की बेव्खूफी पर हसते हैं ,

फिर भी सभी कहते हैं " इंडिया इज शायनिंग "

भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, शीस्त्ताचार कम हो रहा है ,

सहिष्णुता का नामोनिशान नही है

हम एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं ,

हम अपने पड़ोसी को तक नही जानते , दोस्ती क्या होती है नही पहचानते

हम जाती पाती से कट गए है , धर्मं ने दीवारें पैदा कर दी है ,

यह सब राजनीतिज्ञों का खेला है , हम लोगों कों बीच में डाला है ,

फिर भी सभी कहते हैं " इंडिया इज शायनिंग "

Thursday, July 3, 2008

डॉक्टर'स डे

एक तारखेला डॉक्टर'स दिवस होता ?? अस्चर्यच आहे म्हणायला पाहिजे । कारण कुठला दिवस त्यांचा किंवा त्यांच्या साठी नसतो ?? आणि तो पण आपल्या विजू ताई सारख्या डॉक्टर'स चा । हे सगळे माला प्रश्नच आहेत। कारण विजू ताई सारखी सेवा निष्ट आणि सेवा तत्पर आणि भाव निष्ट डॉक्टर शोधून सुद्धा मिळणार नाही । शी ईज सिम्पली ग्रेट एज अ डॉक्टर आणि एज अ पर्सन। ह्याची पावती आमचे अन्धेरीकर ( नीला आणि उषा ताई )पण देतील । नितिन नि खरेच म्हंटले आहे की ती नेहमीच मदती ला सर्वां ( जवलच्या आणि लाम्बच्या ) साठी तेवढ्याच तत्परतेने तयार असायची आणि अजून ही असते । हे कही सगळ्या डॉक्टर'स ना जमते अस नाहीये। आता जरी ती आपल्या पासून लांब रहायला गेली असली तरी , थंक्स टू इन्फोटेक रेवोलुशन ठाट अबाउट बाय राजीव गाँधी आणि ब्रोट अबाउट बाय पीपल लाइक सम पितोर्दा , ती आपल्या सग्लायाँ करता खरच एका कॉल द्दिस्तांस वरच असते ।

मला अजून ही ते दिवस आठवतायत । मी इराक हून आल्या वर मला पूर्ण अंगा वर रशेस आले होते । कसा बसा मी रात्र काढली । सकाळी मी तिच्या हॉस्पिटल कड़े धावलो । तिनी मला ह्या अवस्थेत पण ओलखले। नेहमी सारखी तिने हसत विचारले " काय ज्झाले "। तिनी शांत पने सगल आयकून मला एक लेक्टिक बेस लेप दिला आणि एलर्जी च्या गोल्या दिल्या । मी परत एका आथावाद्यात्च परत हसरा जालो। हे असे सिंपल आणि साधे इलाज तिच्या सारख्या डॉक्टर'स ना जमू शकत ।

अजून पण आमच्या नीला आणि ऊषा ताई ना काही खुट पण जाले तर विजू कड़े फ़ोन जातोच।

अश्या डॉक्टर'स सात्त्ठी वार्स्शात एकच दिवस हा आन्याय आहे । सो विजू ताई थिस डे इज नोट फॉर यू दिएर ।

यू आर टू बी रिमेम्बर्ड एवेरी डे ।

जनरेशन नेक्स्ट

Wednesday, July 2, 2008

जरा सोचिये

आज के सब राजनैतिक लोग कहते हैं की भारत की जनता चुनाव नही चाहती । किनसे पूछ कर यह कहा जाता है ?

जरा सोचिये

सुना है की गाय भैंस मधुर और संगीतमय वातावरण में दूध ज्यादा देती हैं। पर क्या मनुष्य जाती भी ऐसे वातावरण में ज्यादा पेशाब करते हैं ? यदि नही तो विमान स्थल पर मूत्रालयों में संगीत क्यों ?? और यदि हाँ तो संचालकों को इससे क्या फायदा ??

जरा सोचिये

विमान की परिचालिकाएं मधुर आवाज़ में कहती हैं " विमान के पुरी तरह रुक जाने पर यात्रियों से निवेदन है की वे आगे की पंक्न्तियों के यात्रिओं को पहले उतरने दे । हम आप के सहयोग के लिए आभारी हैं " । जब सह्योग अभी दिया ही नही तो किस के लिए आभार ।

जरा sochiye

जरा sochiye